लखीमपुरखीरी, मई 1 -- लखीमपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने बुधवार को महिला उत्पीड़न मामलों की सुनवाई की। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र अनवर व महिला बंदी गृह और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित सुनवाई में 29 मामलों को आयोग की सदस्य ने सुना। इसमें 10 मामले घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न, चार मामले अन्य प्रकरणों के आयोग की सदस्य ने सभी मामले निस्तारित करने को कहा। इस दौरान सीओ राकेश तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव महिला थानाध्यक्ष श्रद्धा सिंह मौजूद रहीं। इसके बाद वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। राज्य महिला आयोग सदस्य सुजीता कुमारी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनसुनवाई आयोजित की। जनसुनवाई में कुल 29 प्रकरणों की सुनवाई की, जिनमें आवास संबंधि...