कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में एसपी के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पिछले दिनों कोखराज के परसरा गांव की बिट्टन देवी ने भ्रामक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया था। इसे पवन दुबे ने भी एक्स और फेसबुक आदि साइट पर पोस्ट किया था। सदस्य की मानें तो अब फिर से आरोपी उनके कार्यालय में हुए एक प्रकरण को तोड़-मरोड़कर इंटरनेट मीडिया में वीडियो के जरिए प्रसारित कर रहे हैं। इससे सदस्य के साथ आयोग की छवि पर भी असर पड़ रहा है। वहीं, आरोपी बनाए गए पव...