मुजफ्फर नगर, मई 28 -- उप्र राज्य महिला आयोग सदस्या सपना कश्यप सोमवार को तहसील सदर सभागार में महिलाओं की समस्याएं सुनीं और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से महिला उत्पीड़न से संबंधी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। महिला आयोग की सदस्य के समक्ष 25 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । समीक्षा बैठक में एसडीएम सदर निकिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अपूर्वा यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, सीएमएस डा. आभा आत्रेय, एसीएमओ डा. दिव्या, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय, बीएसए संदीप कुमार, तहसीलदार राधेश्याम गौड, सहायक जिला सूचना अधिकारी नरसिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विद...