हरिद्वार, फरवरी 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की टंकण परीक्ष में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के अच्छी खबर है। अब आयोग की टंकण परीक्षा में अभ्यर्थी अपने की-बोर्ड ले जा सकेंगे। आयोग ने अभ्यर्थी के हित में यह निर्णय लिया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग कार्यालय की ओर से आयोजित की जाने वाली टंकण परीक्षाओं के संबंध में आयोग ने निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थी आगामी टंकण परीक्षाओं में अपना की-बोर्ड ला सकते हैं। यदि कोई अभ्यर्थी अपना की-बोर्ड लाना चाहता है, तो उसे केवल यूएसबी की-बोर्ड लाने की अनुमति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...