शामली, नवम्बर 14 -- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री सुमंगला योजना व निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। साथ ही बाल सेवा योजना (कोविड) के लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप भी प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान पीड़ित महिलाओं के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 17 महिलाएं उपस्थित हुईं और अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। अध्यक्ष ने प्रत्येक प्रकरण की सुनवाई करते हुए संबंधित थानों व विभागों को त्वरित कार्रवाई व निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन, एसडीएम सदर अर्चना शर्मा, सीओ यातायात अपेक्षा निबोंडिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी याम...