जौनपुर, नवम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को डांक बंगला जौनपुर में आरटीआई अधिनियम के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्रदेश में आरटीआई मांगने पर सूचना के साथ समाधान देने पर आयोग का जोर है। इसका संदेश जनता के बीच पहुंचना चाहिए। मामलों के निस्तारण के लिए जो लोग आयोग पहुंच रहे हैं, आयोग का संकल्प है कि तीन सुनवाई में प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सूचना आयोग के प्रति आम जनता का भरोसा बढ़ा है। हालांकि कुछ आरटीआई कार्यकर्ता इसका दुरुपयोग बड़ी संख्या में सूचनाएं मांग कर कर रहे हैं। इससे शासन प्रशासन के सामान्य कामकाज में बाधा उत्पन्न होती है। कहा कि आरटीआई के जरिए आमजन को बहुत सहूलियत हुई है। अधिकारियों द्वारा समय से जुर्माना न देने पर लापरवाही करने पर दंडित किया जाता है। आर...