जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर।झारखंड पीपुल्स् पार्टी (जेपीपी) के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने राज्य सरकार से मांग की कि झारखंड राज्य आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग का कार्यकाल 2029 तक विस्तार किया जाना चाहिये। बेसरा ने कहा, कि 2012 में आयोग का गठन हुआ था। तब से अब तक 70,000 आन्दोलनकारियों ने आवेदन दाखिल किए हैं। उनमें से 20,000 आवेदनों की जांच के उपरांत करीब पांच हजार आवेदकों की मासिक पेंशन 7000/4500 रुपये करके भुगतान हो रहा है। बेसरा का कहना है कि 2012 यानि जबसे आयोग का गठन हुआ है, तबसे लगातार आन्दोलनकारी संघर्षरत हैं। उनकी मांग है कि गृह विभाग के संकल्प को संशोधित करते हुए जेल जाने की बाध्यता को हटाकर सभी आन्दोलनकारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देकर सबको समान रूप से विशेष सम्मान दिया जाय। इसके अतिरिक्त चिन्हित आन्दोलनकार...