गढ़वा, मई 14 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के अरसली पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा पैसा लेकर बड़े पैमाने पर आयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिये जाने को लेकर अरसली उतरी निवासी ऋषि कुमार साह ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उसने चेतावनी दी है कि मामले में जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो डीसी कार्यालय के समक्ष ही आमरण अनशन के बाद वह आत्मदाह कर लेगा। आवेदन में ऋषि ने जिक्र किया है कि अरसली उत्तरी में पूर्व में पीएम आवास प्राप्त लाभुक को ही अबुआ आवास दिया गया है। साथ ही वर्तमान में जिन लाभुकों को पीएम आवास मिला है उनमें अधिक से अधिक लोगों के पास पक्का मकान है। पीएम आवास का जियो टैग धमेंद्र यादव के द्वारा गलत तरीके से किया जा रहा है। यह कोई भी विभागीय व्यक्ति नहीं है। उसे पंचायत सचिव, मु...