बिहारशरीफ, मई 2 -- आये थे चोरी करने, हल्ला होने पर भागे चोर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के माहुरी टोला में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर में चोरी करने का प्रयास किया। हल्ला होने पर चोर छत से कूद कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार के रात्रि मोहल्ले के ही एक घर में शादी समारोह था। इस कारण मोहल्ले के कई लोग शादी में शिरकत करने गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोर एक घर की छत पर चढ़ गया। इसी दौरान घर के मालिक जाग गए। उन्होंने चोर को देख लिया और चिल्लाने लगे। कपड़े, कीमती सामान आदि छोड़कर चोर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...