प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता पतंजलि ऋषिकुल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निर्वाचित विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। हेड ब्वॉय आयूष तिवारी एवं हेड गर्ल ईशा वशिष्ठ, एसोसिएट हेड ब्वॉय शिवांश श्रीवास्तव एवं एसोसिएट हेड गर्ल श्रीमूर्ति, स्पोर्ट्स कैप्टन सहर्ष पांडेय व वैष्णवी और एक्टिविटी कैप्टन वैष्णवी साहू एवं शौर्य श्रीवास्तव चयनित हुए। मुख्य अतिथि एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यूएस कंदिल, विशिष्ट अतिथि 16 यूपीबी एनएनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल निशांत बरियार, विद्यालय के अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, निदेशिका रेखा बैद, प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर यूएस कंदिल, निदेशिका रेखा बैद और प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने सीबीएसई बोर्ड ...