अयोध्या, जनवरी 9 -- अयोध्या, संवाददाता। मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इसमें मंडल में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या की समीक्षा की गई तहत सड़क हादसे कम करने के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूली बसों का सत्यापन करके आयु सीमा पूरी कर चुकी बसों का पंजीयन निरस्त करने के निर्देश दिए। मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति को बैठक में पिछले वर्ष की तुलना में मृतकों की संख्या में 8.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो कि प्रदेश स्तर की औसत वृद्धि दर 14.10 से काफी कम है। मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी स्टेक होल्डर विभागों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में होने वाले मृतकों की संख्या को 50 प्रतिशत तक कम करने के लिए ठोस, प्रभावी एवं समन्वित कार्यवाही सुनिश...