नई दिल्ली, अगस्त 23 -- AYUSH NEET UG 2025 Counselling: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (एएसीसीसी) ने बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीफॉर्मा आईटीआरए कोर्सेज में दाखिले के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू कर दी है। नीट यूजी पास छात्र इन यूजी कोर्सेज (BAMS/BSMS/BUMS/BHMS/B.Pharm-ITRA) में दाखिले को लेकर होने वाली काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स एएसीसीसी ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नीट यूजी 2025 रैंक से उपरोक्त कोर्सेज की 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों, केंद्रीय संस्थान, सरकारी अनुदान प्राप्त संस्थान, डीम्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन होगा। आयुष नीट काउंसलिंग के पहले राउंड की पंजीयन प्रक्रिया 22 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी। 26 अगस्त से एक सितंबर के बीच...