समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- ताजपुर। बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद वार्ड दो निवासी मंटु साह के इकलौते पुत्र आयुष की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर शुक्रवार को मोरवा विधायक रणविजय साहू ने पीड़ित परिवार से भेंट कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने निजी कोष से आर्थिक मदद कर ढांढस बंधाया। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर अपराधी को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने के लिये निर्देशित किया। मौके पर पूर्व मुखिया शंभू लाल साह, रवि शंकर साह, रूपेश कुमार साह, सोनेलाल साह, सुजीत राय, राहुल राय, दिनेश राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...