बलिया, दिसम्बर 23 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के बहुचर्चित बेल्थरारोड के राहुल यादव उर्फ आयुष हत्याकांड के तीन आरोपियों ने मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने सभी को न्यायायिक हिरासत में लेते हुए चौदह दिनों के लिए जेल भेज दिया। बेल्थरारोड नगर पंचायत के यादव नगर निवासी आयुष को 13 दिसम्बर की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। इलाज के दौरान उसी रात युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस मामले में मृतक के पिता बच्चा यादव की तहरीर पर उभांव पुलिस ने मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के जलपुरवा निवासी रॉबिन सिंह, उभांव थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी पवन सिंह, बेल्थरारोड नपं के रामलीला मैदान (वार्ड संख्या पांच) निवासी रोहित वर्मा तथा बाटा वाली गली निवासी शिवम उर्फ राजा उर्फ राज वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज...