शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। आयुष गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभिषेक मौर्या की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया। कहा कि आयुष के पास रुपया भी था, जो गायब है। इस हत्याकांड की एक वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसे पुलिस ने संज्ञान लिया था। उसके आधार पर आरोपियों को दबोचा था। बता दें कि पिछले साल दो दिसंबर की दोपहर करीब तीन बजे शाहमतगंज गौटिया निवासी आयुष गुप्ता को रामलीला मैदान में बुलाकर गोली मार हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आयुष के पिता दिलीप गुप्ता ने थाना सदर बाजार में 13 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गिरफ्तारी को लेकर रोड पर जाम लगाया था। पुलिस ने इस मामले में तीसरे दिन कुछ लोगों को दबोच जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर 12 लोगों को जेल भेज दिया था।...