चित्रकूट, जनवरी 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। बरगढ़ कस्बे में शनिवार को भी माहौल तनावभरा रहा। सुबह करीब नौ बजे कपड़ा कारोबारी अशोक केसरवानी के बेटे आयुष का शव जैसे ही अंतिम संस्कार के लिए निकला भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। दोनों कातिलों इरफान और कल्लू उर्फ साहबे के कमरे और दुकान का सामान निकालकर आग लगा दी गई। भीड़ का आक्रोश देख पुलिस असहाय नजर आई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। इस बीच एक दरोगा को वीडियो बनाते देख लोगों ने उनका फोन छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिए। हंगामा कर रहे लोग मुख्यमंत्री के इस घटना को संज्ञान में न लेने से नाराज दिखे। हालांकि अधिकारियों के काफी मान-मनौव्वल के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। कपड़ा कारोबारी अशोक केसरवानी के 13 वर्षीय बेटे आयुष की अगवा कर हत्या और पुलिस एनकाउंटर में मारे ...