कुशीनगर, जुलाई 12 -- कुशीनगर। विकास खण्ड तमकुही के ग्राम सभा छहूं निवासी आयुष सिंह पुत्र संतोष सिंह का चयन उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की तरफ से संचालित मैनपुरी क्रिकेट हॉस्टल के लिए हुआ है। आयुष ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर में पूरे प्रदेश में 13वां स्थान हासिल करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। कसया के हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष सिंह ने बीते मार्च महीने में जिला और मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के बाद 15 दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए क्वालीफाई किया था। अप्रैल में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका चयन हुआ है। केंद्रीय शिविर में प्रदेश भर के करीब 85 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। कुल 64 अंकों के साथ...