कोडरमा, सितम्बर 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। आयुष समिति कोडरमा के द्वारा ग्राम बेकोबार उत्तरी में नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड मैनेजमेंट आर्थराइटिस एंड अदर मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर को लेकर प्रखंड स्तरीय एक निःशुल्क स्वास्थ्य व योग शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया पार्वती देवी, जेएसएलपीएस पूजा पंडित ने किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और आयुर्वेदिक चिकित्सा के साथ-साथ योग के लाभों से लोगों को अवगत कराना था। शिविर का शुभारंभ जिला आयुष नोडल पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई। आयुर्वेदिक विशेषज्ञ मतलूब आलम, डॉ. किशोर, डॉ अरुण कुमार, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. प्रहलाद ने मौसमी ब...