लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के निर्माण कार्य आगामी 31 जुलाई तक पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता से कतई समझौता न किया जाए। मुख्य सचिव ने सोमवार को विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य के संबंध की समीक्षा कर अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों, प्रशासनिक ब्लॉक, योगा हाल, फैकल्टी एवं स्टाफ कक्षों की गुणवत्ता का गहनता से परीक्षण कराया जाए, ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए। ऑडिटोरियम के निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा कर कार्यों में तेजी लायी जाए। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी कराया जाए। बैठक में बताया गया कि ट...