गोरखपुर, जून 10 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में विवाद कम नहीं हो रहा है। मंगलवार को मजदूरों की संख्या को मानक से अधिक बताकर करीब 400 से अधिक मजदूरों को वापस लौटा दिया गया। लौटाए जा रहे मजदूर हो-हल्ला करने लगे। इसी बीच लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। निर्माण कम्पनी को वापस लौट रहे मजदूरों को कार्य स्थल पर लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद मजदूरों को लगाया गया। 30 जून को आयुष विवि का राष्ट्रपति के हाथों लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए आयुष विवि के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा किया था। इस दौरान 22 जून तक सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया था। सीएम के निर्देश के बाद आयुष विवि ...