गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में सोमवार को 16 वर्ष तक के 40 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. रामचंद्र रेड्डी ने कार्यक्रम का निरीक्षण कर निर्देश दिए। बताया कि आयुष विवि में यह सातवीं बार है स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वर्ण प्राशन के लिए आने वाले बच्चों का एक हेल्थ कार्ड भी बनाया जा रहा है, जो अभिभावकों के पास रहता है। इस कार्ड से लाभार्थी बच्चों का पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा और यह जानकारी मिलेगी कि बच्चे को कितनी बार स्वर्ण प्राशन कराया गया है। स्वर्ण प्राशन के लिए सभी आवश्यक औषधीय सामग्री इमामी (झंडू) कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र के दिन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...