गोरखपुर, जून 12 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में बुधवार को विद्या परिषद की अहम बैठक हुई। इसमें राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा हुई। आयुष विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ के. रामचंद्र रेड्डी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में आयुष विवि को सुपर स्पेशियलिटी बनाने, नए पाठ्यक्रमों के साथ ही 15 बिन्दुओं पर और आयुर्वेद, यूनानी, होमियोपैथ, योग, रिग्पा आदि विधाओं का लाभ मरीजों को एक ही छत के नीचे दिलाने के साथ ही विश्व स्तर की यूनिवर्सिटी बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में नेशनल होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ से आए प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. विजय कुमार पुष्कर ने बताया कि विवि को विश्व स्तर की यूनिवर्सिटी बनाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए...