गोरखपुर, जुलाई 12 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में शुक्रवार को केरल से दो पंचकर्म थेरेपिस्ट आ गए। इसमें एक महिला व एक पुरुष थेरेपिस्ट हैं। अब तक विवि में तीन पंचकर्मा थेरेपिस्ट की नियुक्ति हो चुकी है। जल्द यहां पंचकर्मा विधा से लकवा, साइटिका, त्वचा के साथ ही अन्य गम्भीर बीमारियों का इलाज शुरू हो जाएगा। आयुष विवि के कुलपति प्रोफेसर के. रामचन्द्र रेड्डी ने बताया कि केरल प्रदेश के मालापुरम से जिष्णु एवं चेरवाली से अथिरामल ने विवि ज्वाइन किया है। दोनो पंचकर्मा थेरेपिस्ट हैं। इससे पूर्व एक थेरेपिस्ट केरल प्रदेश के मंगल दस दिन पहले ही ज्वाइन कर चुके हैं। कुलपति ने बताया कि जल्द ही पंचकर्मा विधा से मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। पंचकर्मा विधा से मरीजों के इलाज के लिए विश्वविद्यालय में डबल बेड 24 व सिंगल बेड ...