गोरखपुर, नवम्बर 8 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि में अभयारिष्ट समेत 34 प्रकार की आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियां शनिवार को उपलब्ध हुई हैं। यहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को सभी औषधियां फ्री में दी जाती हैं। आयुष विवि में मरीजों को इलाज के लिए आयुर्वेद के छह, होम्योपैथ के तीन एवं यूनानी विधा के डॉक्टर तैनात किए गए हैं। ओपीडी में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण दवाओं की खपत बढ़ गयी है। बताया जा रहा है कि विवि में आयुर्वेद में अभयारिष्ट, सुदर्शन चूर्ण, सतावरी चूर्ण, अश्वगंधारिष्ट, खादिरारिष्ट, अर्जुनारिष्ट, दशमूलारिष्ट समेत 34 प्रकार की दवाएं टेबलेट, सिरप एवं चूर्ण औषधियां उपलब्ध हुई है। इसके साथ ही यूनानी विधा कई प्रकार की औषधियां आयुष विवि में आ गयी हैं। उधर ठंड बढ़ने के साथ ही जोड़ों के दर्द, सांस, हड्डी रोग आ...