गोरखपुर, जून 18 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमाकांत द्विवेदी की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व भरवां में स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में वृद्धजनों के साथ ही बच्चे एवं नौजवान शामिल हुए। योगाभ्यास कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ. द्विवेदी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग को अपनाने की जरूरत है। इससे कई गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि योग से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य लाभ होते हैं। योग से अच्छी नींद में मदद मिलती है। इस अवसर पर अवधेश पांडेय, योगेश शर्मा, आनंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...