गोरखपुर, सितम्बर 17 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की फार्मेसी में बुधवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. रामचंद्र रेड्डी के मौजूदगी में विधि-विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया। हवन-पूजन के बाद पश्चात लोगों में प्रसाद वितरित किया गया। कुलपति ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को परिश्रम और निर्माण का देवता माना जाता है। उन्होंने सभी से अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने का आह्वान किया। विश्वविद्यालय में स्थापित फार्मेसी में बनने वाली औषधियां विश्व स्तरीय मानकों को पूरा करके अपनी पहचान बनाने का कार्य करेंगी। उन्होंने विश्वकर्मा पूजन के दिन सभी कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन व्यवस्था के तहत दर्ज करने का निर्देश दिया। 38 बच्चों को कराया गया स्वर्णप्राशन आयुष विवि में छह माह से 16 वर्ष तक के...