गोरखपुर, जून 26 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि में 28 माह में एक लाख 24 हजार 505 मरीजों को ओपीडी में इलाज की सुविधा मिली है। ओपीडी में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। आयुष विवि में 15 फरवरी 2023 को फैकल्टी सेंटर में ओपीडी का संचालन का उद्घाटन योगी आदित्यनाथ द्वारा फीता काटकर किया गया था। उद्घाटन से ओपीडी में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी विधा से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों द्वारा मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही निशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। आयुष विवि के कुलपति प्रोफेसर डॉ. के. रामाचंद्र रेड्डी द्वारा इलाज के लिए आयुष विवि में दूर दराज से देर से पहुंचने वाले मरीजों की सुविधा को देखते हुए दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक सायंकालीन ओपीडी आरम्भ करा दिया है। सायंकालीन ओपीडी के संचा...