गोरखपुर, अगस्त 19 -- भटहट। गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के होमियोपैथ विभाग में एक और चिकित्सक की तैनाती हुई है। अब तक यहां होमियोपैथिक के डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. पुनिता श्रीवास्तव चिकित्सक ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे। 13 अगस्त को नए चिकित्सक के रूप में डॉ. मनोज कुमार को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आयुर्वेद के डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. मनोरमा सिंह, डॉ. रमाकांत द्विवेदी, डॉ. लक्ष्मी अग्निहोत्री, डॉ. मनोज चौरसिया, डॉ. नीरजा जैन द्वारा ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जा रहा था। यूनानी में डॉ. अबरार आलम द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...