लखनऊ, मई 26 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयुष विभाग में 4,350 पदों को भरने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इनमें से जो पद सीधी भर्ती से भरे जाने हैं, उनके लिए अधियाचन भेज दिया गया है। आयुर्वेद में 3,025 पद खाली हैं जबकि होम्योपैथ में 1,164 पद भरे जाने हैं। वहीं, यूनानी चिकित्सा में 161 पदों पर तैनाती की जानी है। आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में आयुष चिकित्सा सेवाओं को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन होने चाहिए। इसी क्रम में निदेशक, उप निदेशक, प्राचार्य, प्रोफेसर, लेक्चरर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मैट्रन, रीडर जैसे महत्वपूर्ण पदों को भर...