पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर। आयुष विभाग जिले के सभी प्रखंडों में ऑस्टियो आर्थराइटिस एवं मस्कुलोस्केलेटन विकारों से ग्रसित मरीजों के लिए विशेष शिविर लगाएगा। वायोमित्र कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धजनों के चिकित्सकीय जांच एवं आयुष पद्धति से इलाज के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। सभी प्रखंड मुख्यालय में दो दिनों तक शिविर लगाया जाएगा। आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, आयुष विभाग से संबंधित सहिया व योगा इंस्ट्रक्टर मौजूद रहेंगे। शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और युनानी चिकित्सा का काउंटर लगाकर मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा। दवाओं का वितरण भी किया जायेगा। शिविर में असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा। 16 व 17 जून को सतबरवा, चैनपुर, रामगढ़, सदर मेदिनीनगर, लेस्लीगंज, पांकी व मनातू जबकि 18 एवं 19 जून को पाटन, नावाबाजार, ...