पलामू, जून 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आयुष विभाग ने जिले के सात प्रखंडों में बुधवार को कैंप का आयोजन किया । पाटन, नावाबाजार, विश्रामपुर , नौडीहा बाजार , उटारी रोड ,पड़वा और तरहसी में आयोजित कैंप में प्रखंड के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया । कैंप में पुराने गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज काफी संख्या में पहुंचे साथ ही शुगर, बीपी ,सहित समसामयिक मरीज भी खूब पहुंचे। सभी की समस्याओं को सुनते हुए ईलाज किया गया। पाटन में लगभग 100 मरीज़, तरहसी में 73 , नावाबजार में 112 , वही बिश्रामपुर में 83 मरीज कैंप से लाभान्वित हुए। आयुष डीपीएम डॉ मृत्यंजय मेहता ने बताया कि सभी प्रखंडों में सफलतापूर्वक कैंप का आयोजन संपन्न हुआ। आयुष सीएचओ और सहयोगियों का सहयोग सराहनीय रहा। कैंप में आने वाले सभी लोग लाभान्वित हुए। सभी को इलाज के साथ निः शुल्क दवाएं वितरित की गई । ड...