पलामू, जुलाई 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला आयुष विभाग का सभी प्रखंड परिसरों में लगने वाला स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। विभाग की ओर से जिले के सभी 21 प्रखंडों में दो दिनों के कैंप के साथ अलग अलग तिथि निर्धारित किया है। स्वास्थ्य कैंप में सामान्य से जटिल रोगों की समस्याओं का इलाज अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है कैंप में ही फ्री चेकअप के साथ दवाएं भी निःशुल्क वितरित की जा रही है। 18 जुलाई को विश्रामपुर प्रखंड परिसर में आयोजित कैंप से 104 लोग लाभान्वित हुए। आयुष डीपीएम डॉ मृत्युंजय मेहता ने बताया कि पिछले महीने आयोजित कैंप में लगभग 6000 मरीजों का इलाज हुआ। कैंप में सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को सहूलियत हुई उन्हें जांच के साथ-साथ दवाएं भी मुफ्त में प्रदान की गई थी। कैंप की अगली कड़ी में पुनः दो-दो दिन सभी प्रखंड पर...