चम्पावत, नवम्बर 25 -- टनकपुर। विद्या मंदिर के छात्र आयुष उप्रेती ने उन्नत भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। दिल्ली में 17 से 21 नवंबर तक हुई प्रतियोगिता में आयुष ने प्रोजेक्ट पेश किया। प्रधानाचार्य कृष्णवर्धन जोशी ने बताया कि स्कूल के दो विद्यार्थियों का चयन ऑल इंडिया टॉप 100 में हुआ था। जिसमें कक्षा नौ के छात्र आयुष पहले स्थान पर रहे। अटल इनोवेशन लैब के मेंटर केशर सिंह बिष्ट और लैब सहायक जगदीश बोहरा के मार्गदर्शन में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...