सहरसा, जून 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी स्थित लाॅज में रहकर पढाई करने वाले बीसीए छात्र आयुष मौत मामले में परिजनों ने कोचिंग संचालक व मकान मालिक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। छात्र के पिता संजीव कुमार सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है। परिजनों ने छात्र के कमरे मे मिली सुसाइड नोट की लिखावट को मानने से इंकार कर दिया है। साथ हीं मोबाइल फार्मेट होने पर भी सवाल उठा रहे हैं। बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल निवासी पिता ने बताया कि पुत्र आयुश आनंद आदेश चौहान उर्फ राणा सिंह के मकान में रहता था। जिसमें वह गुरुकूल विश्वामित्र के नाम से बीएसीए का कोचिंग चलाता था। आदेश चौहान मेरे लड़के के साथ उसी बेड पर सोता भी था और मेरे बेटे को कोचिंग भी देता था। पिता ने बताया कि करीब...