धनबाद, फरवरी 21 -- धनबाद आयुष फाउंडेशन धनबाद की ओर से लालमणि वृद्धाश्रम के चार लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया गया। सभी के ऑपरेशन पश्चिम बंगाल के पुरूलिया स्थित नेताजी आई हॉस्पिटल में कराया। संस्था से जुड़ी अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि आश्रम के 9 वृद्धों की आंखों की परेशानी से जूझ रहे थे। उनकी समस्या को देखते हुए फाउंडेशन ने उन्हें नेताजी आई हॉस्पिटल ले जाने का निर्णय लिया। वहां सभी की जांच के बाद चार बुजुर्गों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस इलाज में संस्था के अध्यक्ष गणेश शर्मा और बाबूलाल का विशेष सहयोग रहा। बाबूलाल ने अपने एंबुलेंस से सभी वृद्धों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जबकि गणेश शर्मा भी उनके साथ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...