मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- शहीद बचन सिंह एवं स्व. अरुण पहलवान अखाड़ा सेवा समिति के कुश्ती अखाड़े के पहलवान ने विदेशी धरती पर भारत का तिरंगा लहरा रहा है। यह सम्मान उनके मूल निवास स्थान दतियाना पचैंडा का नहीं, बल्कि भारत वर्ष का सम्मान है। इसके चलते पहलवान आयुष पहलवान को पदोन्नति देकर सम्मान मिलने की दरकार यूपी सरकार से की गई है। कुश्ती अखाड़ा के संचालक युद्धिष्ठर पहलवान ने कहा कि पहलवानआयुष चौधरी ग्राम दतियाना के किसान परिवार में जन्मा है। बीते दशक से वह भारत की कुश्ती में सितारे की तरह चमक रहा है। आयुष ने यूएसए में हुई वर्ल्ड पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता में 65 किलोग्राम वर्गभार में भारत को सोना जीतकर दिया है। आयुष जैसे शानदार पहलवान उस पद और प्रतिष्ठा के लायक हैं, जो मेहनत करने वाले व्यक्ति को मिलना ही चाहिए। उन्होंने भारत सरकार, राज्य सरकार और उ...