प्रयागराज, जनवरी 28 -- महाकुम्भ नगर। मेला के सेक्टर-नौ में स्थित आयुष कार्यालय में रविवार को नोडल अधिकारी डॉ़ अखिलेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मेला प्रभारी एनएन गंगवार, डॉ़ योगेश पांडेय, डॉ़ विपिन यादव मौजूद रहे।डॉ़ अखिलेश के अनुसार मेला क्षेत्र में स्थित आयुष से संबंधित होम्योपैथिक व आयुर्वेद चिकित्सालयों में अब तक दो लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। इसमें होम्योपैथिक के 1.54 लाख और आयुर्वेद के 70 मरीजों का उपचार किया गया। कल्पवासियों को दवाओं के साथ आहार की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...