नई दिल्ली, अगस्त 7 -- पुरानी दिल्ली 6 ने गुरुवार को दिल्ली प्रीमियर लीग में पश्चिम दिल्ली लॉयंस को 15 रनों से हरा दिया। पुरानी दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए। वेस्ट दिल्ली लॉयंस की टीम 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष दोसेजा की शतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने पश्चिम दिल्ली लॉयंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 13 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। अंकित राजेश (शून्य) कृषि यादव (12) पर आउट हुये। इसके बाद आयुष दोसेजा ने नमन तिवारी के साथ तीसरे विकेट लिए 51 रन जोड़े। आठवें ओवर में प्रदीप परासर ने नमन तिवारी (पांच) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान नीतिश राणा ने भी दोसेजा के साथ चौथे विकेट के...