लखनऊ, जुलाई 6 -- सरकारी अस्पतालों में आयुष डॉक्टरों की भर्ती के लिए आठ माह बाद भी स्वास्थ्य विभाग साक्षात्कार की तारीख तय नहीं कर सका है। इसकी वजह है कि एक पद पर करीब 100 डॉक्टर उम्मीदवार हैं। इनका चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए किया जाना है पर जिला प्रशासन और एनएचएम के अफसरों की गाइडलाइन न मिलने से मामला अटका हुआ है। सरकारी अस्पतालों में आयुष यूनिट का संचालन फार्मासिस्ट के भरोसे हो रहा है। एनएचएम की ओर से पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती का फैसला हुआ था। साक्षात्कार के लिए सीएमओ कार्यालय में डॉक्टरों ने फॉर्म जमा किए। 21 पद के सापेक्ष करीब 2200 डॉक्टरों ने आवेदन कर दिया। इतने अधिक आवेदन से स्वास्थ्य विभाग भी असमंजस में पड़ गया है। यही वजह है कि आठ माह के बाद भी साक्षात्कार की तारीख तय नहीं कर पा रहा है। लखनऊ के अल...