लखनऊ, मार्च 2 -- सीएमओ के अधीन आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। वहीं, वेलनेस सेंटर पर दूसरी विधा के डॉक्टरों को भर्ती करने के लिए साक्षात्कार की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। कई डॉक्टरों के नौकरी छोड़ने से वेलनेस सेंटर बंद पड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन लेकर चयन करने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। सीएमओ के अधीन शहर में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इसी दो माह में वेलनेस सेंटर से 10 से अ​धिक डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है। इन डॉक्टरों के नौकरी छोड़ने के बाद से नई तैनाती नहीं की गई की गई है। स्थिति यह है कि कई वेलनेस सेंटर आए दिन बंद रहते हैं। डॉक्टर के न होने से इन वेलनेस सेंटर पर नजदीक की पीएचसी और सीएचसी से सप्ताह के तीन दिन तक डॉक्...