रुद्रप्रयाग, जुलाई 19 -- मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी रुद्रप्रयाग में शिशु भारती कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष आयुष जगवाण एवं मंत्री उज्वल नेगी को चुना गया। कार्यकारिणी में कई छात्रों को जिम्मेदारी सौंपी गई। अंत में सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय परिसर में आयोजित नई शिशु भारती कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष एवं मंत्री के अलावा उपाध्यक्ष अर्पिता, उप मंत्री आलिया, सेनापति सार्थक नेगी, उप सेनापति राहुल चौहान, वंदना प्रमुख सोनाक्षी, खोया पाया प्रमुख अवनीश, जल प्रमुख उज्जल, विद्युत अभिज्ञान, पुस्ताकालय माही, वाचनालय दिव्यांशी, चिकित्सा आराध्या, प्रतियोगिता अर्पिता, शारीरिक क्रीड़ा पीयूष रावत, सांस्कृतिक अदिति, भोजन प्रिया, स्वच्छता सौरभ, अनुशासन अवनीश, अतिथि प्रमुख दिव्यांशी जोशी को ...