आदित्यपुर, सितम्बर 13 -- ग़म्हरिया। आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर जगन्नाथपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायत की प्रभारी मुखिया रिंटू देवी ने फीता काटकर किया। शिविर में पहुंचे करीब 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई दी गई। इस दौरान हड्डी एवं जोड़ों में दर्द की ज्यादा मामले सामने आए। मौके पर सीएचओ डॉ प्रभा रानी महतो ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर नियमित रूप से पूरे जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार को जगन्नाथपुर पंचायत सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर लोगों को बरसात के मौसम में होने वाले बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। इस मौके पर योगा प्रशिक्षक अभिषेक राउत ए...