रांची, जून 12 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड राज्य आयुष चिकित्सा परिषद, रांची की फर्जी वेबसाइट https://jsame.in बनाकर अवैध रूप से आयुष चिकित्सकों का पंजीकरण किया जा रहा है। परिषद के निबंधक डॉ वकील कुमार सिंह ने साईबर थाने में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि झारखंड राज्य आयुष चिकित्सा परिषद की आधिकारिक और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वेबसाइट https://amc.jharkhand.gov.in है, जो झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में संचालित होती है। उन्होंने फर्जी वेबसाइट https://jsame.in का संचालन करने वाले व्यक्तियों/संगठन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। फर्जी वेबसाईट https://jsame.in पर मुख्यमंत्री के साथ साथ अपर मुख्य सचिव, आयुष निदेशक की सही तस्वीर लगायी गयी है।...