अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या, संवाददाता। देवकाली स्थित बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हेनीमैन की प्रतिमा स्थापित की गई। मूर्ति का अनावरण उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग के मंत्री दया शंकर दयालु ने किया। मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि डॉ. हेनीमैन ने होम्योपैथी जैसी चिकित्सा पद्धति को विश्वभर में स्थापित कर लाखों लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योगदान दिया। उन्होने बताया कि जर्मनी के बाद भारत में ही सबसे अधिक होम्योपैथिक दवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के लोग रोजाना कार्य शुरू करने से पहले हैनिमेन की मूर्ति के सामने खड़े होकर उनके संघर्षो को याद करें। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षे...