लखीसराय, फरवरी 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में देशी इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति हो रहा है। देशी इलाज के रूप में आयुष, यूनानी और आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज किया जना होता है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले में देशी चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए अन्य स्वास्थ्य केंद्र के साथ सदर अस्पताल में दो आयुष चिकित्सक की तैनाती की गई है। जिसमें डा. बसंत कुमार एवं डा. ब्रजेंद्र कुमार शामिल हैं। मरीज को देशी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देशी चिकित्सक उपलब्ध तो करा दिया गया है। मगर इलाज के उपरांत मरीज को दवा की उपलब्धता के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। जिसके कारण मजबूरन देशी चिकित्सक को भी इलाज उपरांत मरीज को सदर अस्पताल में मौजूद अंग्रेजी दवा ही पर्ची पर परामर्श के दौरान लिखना पड़ रहा है। सदर अस्पताल प्रबंधन ने ...