आजमगढ़, जनवरी 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय में आयुष चिकित्सा अधिकारी पद के लिए होने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मेन्स्ट्रीमिंग ऑफ आयुष एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत आयुष चिकित्सा अधिकारी (एमओ) पद पर डॉक्टरो की तैनाती होनी है। इसके लिए 5, 6, 7 असैा 8 जनवरी साक्षात्कार होना था। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक साक्षात्कार को स्थगित कर दिए गया है। सीएम ओ ने कहा कि साक्षात्कार को लेकर यदि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था अनधिकृत सूचना, भ्रामक संदेश या सोशल मीडिया के माध्यम से तिथि अथवा चयन से संबंधित जानकारी प्रसारित करता है, तो उसे पूरी तरह अमान्य माना जाएगा। ऐसे मामलों में आवश्यकतानुसार प्रशासनिक एवं विधिक कार्...