कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- पइंसा, हिन्दुस्तान सवांद। सिराथू स्थित 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय का गुरुवार को कौशाम्बी सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अस्पताल में खामियों के साथ कई चिकित्सक व कर्मचारी गायब मिले। मामले में उन्होंने अधीक्षक को चेतावनी देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया है। सिराथू नगर पंचायत स्थित 50 बेड के आयुष चिकित्सालय में तीन विधाओं आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक से इलाज किया जाता है। इस अस्पताल में प्रतिदिन दूर दराज से मरीज आते हैं। अस्पताल में करीब दो साल से दवाएं ही नहीं है। मरीजों को बाहर से दवाएं लेनी पड़ रही है। अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दी जाती है। निरीक्षण करने पहुंचे सासंद पुष्पेंद्र सरोज को अस्पताल में मौजूद मरीज रूपरानी, राजेंद्र कुमार, सत्यम यादव ने बताया कि यहां त...