गोरखपुर, जनवरी 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने रविवार को कोनी स्थित निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन तथा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के आवासीय/अनावासीय कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा निर्माणाधीन एकीकृत आयुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया और कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान कार्यों की प्रगति तथा मॉडल का अवलोकन करने के पश्चात कार्यों को गुणवत्तापूर्ण मानक के अनुसार समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि परिसर में वॉटर लॉगिंग की समस्या न हो इसे भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एकीकृत आयुष चिकित्सालय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध ढं...