कानपुर, जुलाई 15 -- कानपुर। विकास खंड चौबेपुर के ग्राम निगोहा में स्थित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। मौके पर दो कर्मचारी गायब मिले। उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया गया, जिसमें 120 नए मरीज और 39 पुराने मरीज समेत कुल 159 मरीजों की प्रविष्टियां पाई गईं। चिकित्सालय में कुल 34 स्टाफ तैनात पाए गए, जिनमें सात चिकित्सक (आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी पद्धति के) सम्मिलित हैं। सभी चिकित्सक अपने-अपने पद्धति अनुसार मरीजों का उपचार किया जा रहा है। निरीक्षण में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका आज का वेतन रोकने की निर्देश दिया। पैथोलॉजी विभाग का भी निरीक्षण किया करते हुए समुचित साफ-सफाई बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। अस्पताल में कई ऐसे मरीजों को राहत ...