गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- दिलदारनगर। कस्बा निवासी और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र उर्फ अनुपम के पुत्र डॉ. आशुतोष प्रताप ने बिहार राज्य में आयोजित आयुष चिकित्साधिकारी प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम प्रयास में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा लगभग 14 वर्षों बाद आयोजित हुई थी, जिसमें चयन होना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। डॉ. आशुतोष की सफलता से परिवार सहित नगरवासियों में खुशी का माहौल है। उनके दादा इंद्र चंद्र गुप्त, पूर्व सभासद, सहित शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। डॉ. आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी, माता-पिता और दादा को देते हुए कहा कि कठिन समय में पत्नी ने सदैव हौसला बढ़ाया और प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि 16 से 20 दिसंबर के बीच उन्हें पदभार ग्रहण करना है। उनकी पहली तैनाती बिहार के लखीसराय सामुदाय...